घर पे बैठ के टाइम पास करने के बजाए अपनी प्रतिभा को बढ़ाए।
अभी लॉकडाउन को कैरियर के नज़रिए से भी उपयोग में ले सकते है।
जिसमे रिज्यूमे बनाना हो, नई स्किल सीखनी हो, ये सब कुछ इस समय में कर सकते हो।
- रिज्यूमे अपडेट करना – रिज्यूमे ही आपकी असली पहचान है। HR Manager सबसे पहले आपको आपके रिज्यूमे से ही नाप लेते है की आप कितने काम के हो । एक रिसर्च के मुताबिक 70% नौकरी ढूंढने वाले गलत रिज्यूम स्ट्रक्चर और लिखावट के कारण रिजेक्ट हो जाते है। कंपनियां ईमेल पर रिज्यूमे मंगवाती है। और रिज्यूम से ही शॉर्टलिस्ट करती है। कई बार तो कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया भी नहीं जाता क्युकी रिज्यूम में कुछ दम नहीं होता।
एक प्रोफेशनली तरिकेसे बनाया हुआ रिज्यूमे आपको 60% तक सक्सेस दिला सकता है।
2. डाइनिंग रितभात : खाना खाना भी एक कला है। खास करके जब आप ऑफिस में हो या अपना लंच या डिनर अपने बॉस, क्लाइंट, या कॉलीग्स के साथ होटल में ले रहे हो। डाइनिंग रित भात से अपने आप में एक आत्मविशवास बढ़ता है। और आप कितने स्मार्ट और जिम्मेदार व्यक्ति है पता चलता है। डाइनिंग रीत भात से आप अपने बॉस, क्लाइंट, या कलीग को इंप्रेस कर सकते हो।
3. नई आदते और स्किल डेवलप करे : याद करिए वो दिन जब JOB या Business की वजह से आप कुछ आदतें या स्किल डेवलप नहीं कर पा रहे थे। हर व्यक्ति के अपने सोख होते है । जिससे वो स्ट्रेस फ़्री हो सकता है या उस हॉबी को कमाई का साधन बना सकता है। इस लॉकडॉउन में उसी आदतों को, हॉबी को, या सौख को डेवलप किया जा सकता है। और यही छोटी छोटी आदतें आपको लोकडाउन के बाद बहोत काम आएगी। जैसे कि
कंप्यूटर सीखना
म्यूजिक सीखना
रीडिंग ओर राइटिंग स्किल बढ़ाना
योगा या प्राणायाम सीखना
आर्ट एंड क्राफ्ट करना
होम डेकोरेशन
फैशन डिजाइनिंग टेलरिंग
पेंटिंग करना
डांस सीखना
सिंगिंग करना
और भी बहुत कुछ कर सकते है।
4. नई भाषा शिखना: अपने कैरियर के हिसाब से नइ भाषा शिखी जा सकती है। या अपनी भाषा को ओर बेहतर बना सकते हो।
ये सब स्किल आप ऑनलाइन सीख सकते हो। कई कंपनिया अपनी वेबसाइट पे ये सुविधा उपल्ध करती है वो भी फ़्री में।
5. कैरियर शुरू करने की तैयारी करे: कई स्टूडेंट्स पढ़ाई खत्म होने की राह देख रहे थे और अपनी कैरियर शुरू करने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक लाकडाउन हो गया। बिल्कुल चिंता किए बिना अपनी तैयारी कर सकते हो।
क्या आपने अपना रिज्यूमे प्रोफेशनली बना लिया है?
क्या आपने कवर लेटर बनाया है?
क्या आपको जॉब ढूंढने के तरीके और ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें जानते हैं?
अगर नहीं तो हमें कॉन्टैक्ट कर सकते हो।
JOB के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बहुत ही इंप्रेसिव तरीके है। जब आप ईमेल से अप्लाई करे सब्जेक्ट खाली ना रखे सब्जेक्ट में पोस्ट का नाम आपका नाम लिख सकते है। ईमेल के राइटिंग एरिया में कवर लेटर के साथ कॉन्टैक्ट डिटेल लिखनी चाहिए। अर्टैचमेंट फाइल PDF या MS Word में होनी चाहिए।
6. इंटरव्यू की तैयारी करे: JOB ढूंढना या JOB मिलना बहुत ही आसान है। लेकिन अच्छी ओर सुरक्षित JOB ढूंढना बहुट मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं अगर आपने पहले से तैयारी की हो। अच्छी ओर बड़ी या MNC में JOB करने के लिए उसका इंटरव्यू क्रेक करना जरुरी है। ओर उसके लिए इंटरव्यू के सभी तरीके ओर उसकी प्रक्रिया का अभ्यास करना पड़ेगा। ग्रुप डिस्कशन, रिटेन टेस्ट, नॉलेज टेस्ट, एप्टीट्यूड टेस्ट ओर अंत में पर्सनल इंटरव्यू ये सभी बड़ी कंपनी की रिक्रूटमेंट प्रोसेस है। पर्सनल इंटरव्यू के संभवित प्रश्नों की पहले से तैयारी करनी आवश्यक है। तभी आप बड़ी कंपनी में नौकरी पा सकते हो।
आज ही अपनी तैयारी शुरू करिए । कैरियर के रिलेटेड कोई भी प्रश्न हो तो आज है कॉन्टैक्ट करिए।
Arleen Sharma
Sr. HR Officer
9327851453